Credit: Google
पुलिस के द्वारा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ये बड़ी कामयाबी है.
सचिन थापन बिश्नोई को पुलिस के द्वारा अजरबैजान से गिरफ्तार किया है.ऐसा कहा गया था की आरोपी तिलक राज तोतेजा के फर्जी नाम से भारत से बाहर चला गया था। दिल्ली के संगम विहार के एक पते से उसका पासपोर्ट बनाया गया था |
पासपोर्ट में सचिन थापन का नाम पंजाब के फाजिल्का जिले के निवासी सचिन थापन बिश्नोई के रूप में है
गृह विभाग को मनसा पुलिस चार्जशीट की कॉपी भेज चुकी है और विदेश से आरोपी को मनसा लाने की तैयारी पूरी कर चुकी है. । सचिन बिश्नोई ने पहले 29 मई को मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी और तब से वह फरार था.
पंजाबी के फेमस गायक सिद्दू मूसेवाला की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी पुलिस के अनुसार 6 शूटरों ने घटना को अंजाम दिया था. हत्या की प्लानिंग काफी समय पहले से की गई थी. शूटरों की पहचान अब तक इस मामले में की जा चुकी है